शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस की मेधावी छात्रा श्रेया कुमारी ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के पाँच विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को इंग्लैण्ड की शेफील्ड हाॅलम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ डर्बी, बिर्कबेक यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ सरे एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सीएमएस के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।
Tags
education