एसडी काॅलेज ऑफ़ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2020 पर ऑनलाइन क्विज़ कम्पटीशन आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ़ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में 10 वां विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मेसी के छात्रों को एक ऑनलाइन क्विज़ कम्पटीशन का आयोजन कराया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कम्पीटीशन के विजेताओं में प्रथम स्थान के लिए मानसी चौधरी ने बाजी मारी, वहीं यमन और तरन्नुम फातिमा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर विशुपाल, प्रति़क्षा, सुचेता, महिमा, उज्जवल और प्रतीक उत्तरेजा रहे। यह क्विज कम्पटीशन स्वास्थ्य, दवां, चिकित्सा एवं शिक्षा पर आधारित था। 
इस अवसर पर काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट का कार्य कोरोना-काल के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। फार्मासिस्ट इस महामारी के समय भी दुनिया को अपना योगदान दे रहे है, जहां सभी को सुरिक्षत-प्रभावी गुणवत्ता और सस्ती दवांओं एवं स्वास्थ्य प्रोद्योगिकियों तक पहुंच से लाभ होता है साथ-साथ ही फार्मोसिस्ट फार्मास्यूटिकल सेवांओं में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे है। 2009 से प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फार्मासिस्ट को समर्पित ये दिन उन्हें सम्मान देने तथा उनके योगदान को उजागर करने हेतू विश्व फार्मेस्सिट दिवस के रूप में एक नई थीम के अनुसार मनाया जाता है। इस बार की थीम वैश्विक स्वास्थ्य को बदलना रहीं।



इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी व प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, डा0 वैशाली सिंह, काॅलेज मीडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, सौरभ घोष, ईशान अग्रवाल, मौ0 आसिफ, हरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, पल्लवी गौतम, राबिया प्रवीन, चारू भारती, राहुल, अतुल गुप्ता, सोनू कुमार, सुबोध कुमार, विनय कुमार, रोहित, सना जैदी, विकास कुमार, आरिफ चौधरी, अमित, अंकित इत्यादि ने एक दूसरे को बधाई संदेशो का आदान प्रदान किया।