डॉ शम्भू पंवार गीतादेवी चौधरी सम्मान से अलंकृत


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जेन (मध्यप्रदेश) ने वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. शंभू पंवार चिड़ावा (राजस्थान) को हिंदी के प्रचार-प्रसार व संवर्धन में उत्कृष्ठ योगदान के लिए गीतादेवी चौधरी स्मृति सम्मान से संम्मानित किया है।  डॉ. शंभू पंवार को सम्मान में शॉल, श्रीफल,सम्मान पत्र व 1100 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। 

 बता दें कि डॉ.शम्भू पंवार ने गत साढ़े तीन दशक से निष्पक्ष एवं निर्भीक लेखनी से राष्ट्रीय ही नही अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ठ पहचान बनाई है। इनके आलेख देश के विभिन्न राज्यों के पत्र-पत्रिकाओं एवं अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड से प्रकाशित पत्र पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित होते हैं। डॉ. शम्भू पंवार को पत्रकारिता, लेखन, साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से  नवाजा जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post