चने सहित मिलेगा कार्डधारकों को राशन




शि.वा.ब्यूरो, खतौली। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उचित दर विके्रताओं के माध्यम से माह सितम्बर के द्वितीय चरण में दिनांक 21.09.2020 से 30.09.2020 तक गेहॅू, चावल व चने का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। शासन द्वारा माह जुलाई, 2020 से प्रति माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 01-01 किलोग्राम चने का वितरण कराये जाने के निर्देश प्राप्त है, किन्तु माह जुलाई 2020 में चने का वितरण न होने के कारण माह जुलाई के चने का वितरण माह अगस्त, 2020 में कराया गया है। अगस्त व सितम्बर दोनों माह के चने का वितरण इस माह सितम्बर में एक साथ कराया जायेगा।

 

 




Post a Comment

Previous Post Next Post