शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। भारत विकास परिषद ने डीएवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार एवं मेपल्स अकैडमी की प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा को क्षेत्र में शिक्षा के नये आयाम स्थापित करने के लिए सम्मानित किया।
भारत विकास परिषद ने डीएवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार एवं मेपल्स अकैडमी की प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा को भारत विकास परिषद शाखा बुढाना के अध्यक्ष मनीष संगल, सचिव डॉ राजीव कुमार, पूर्व अध्यक्ष आशीष गर्ग द्वारा समान्नित किया गया। इस अवसर पर डीएवी डिग्री कॉलेज में परीक्षार्थियों को कोविड -19 से बचाव हेतु मास्क भी वितरित किए गए। साथ ही कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया।
Tags
Muzaffarnagar