शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की मेधावी छात्रा उन्नति शुक्ला ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में बेस्ट डांसर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता एसएएस म्यूजिक एण्ड डांस एकेडमी के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित हुई। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्नति ने अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया और गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन द्वारा निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बेस्ट डांसर के खिताब से नवाजा एवं प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
Tags
miscellaneous