श्री राम गर्ल्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने लहराया परचम


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स काॅलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। एमएससी फूड़ और न्यूटेशन में तृतीय सेमेस्टर में पूजा मलिक ने 86.6 प्रतिशत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम, अंजली बंसल ने 84.4 प्रतिशत अंक से द्वितीय तथा विदुषी आर्य ने 84 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी क्लाथिंग एण्ड टेक्सटाइल में तृतीय सेमेस्टर में शिप्रा ठाकरान ने 86.4 प्रतिशत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम, अंतिम रानी ने 84.2 प्रतिशत अंक से द्वितीय तथा भावना ने 83.6 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 एमएससी होंममैनेजमेन्ट में तृतीय सेमेस्टर में दिव्या ने 85 प्रतिशत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम, तनु रानी ने 82.8 प्रतिशत अंक से द्वितीय तथा पूजा रानी ने 81.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।



श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज् के चेयरमैन डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।   श्री राम गर्ल्स काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 श्वेता राठी ने छात्राओं की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुशासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 
 इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल, वर्षा पंवार, ईषा अरोरा, प्रज्ञा, अलीना और दिव्या चौधरी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post