सीएमएस की टीम ने नेशनल एफ-1 चैलेन्ज इण्टरनेशनल कम्पटीशन में जीते तीन अवार्ड


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की पाँच सदस्यीय छात्र टीम ने साइंस, टेक्नोलाॅजी, इंजीनियरिंग एवं मैथमेटिक्स पर आधारित ‘नेशनल एफ-1 चैलेन्ज इण्टरनेशनल कम्पटीशन’ में तीन अवार्ड जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 


    सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि दिव्यांश त्रिपाठी, प्रबल अग्रवाल, आर्यन पाण्डेय, लविश रामचंदानी एवं मयंक सिंह की टीम ‘एड्रेनालाईन’ ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ‘इनोवेटिव थिंकिग अवार्ड’, ‘डिजिटल मीडिया अवार्ड’ एवं ‘स्क्रूटनीरिंग अवार्ड’ अर्जित कर अपने वैज्ञानिक ज्ञान व सृजनात्मक प्रतिभा का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरान्त सी.एम.एस. टीम ने तीन अवार्ड पर कब्जा जमाकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा की छाप छोड़ी है। सीएमएस छात्र टीम का नेतृत्व विद्यालय के गणित शिक्षक कुमार अभिषेक ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post