शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल आरडीएसओ कैम्पस के एक और छात्र शिखर चौधरी (97वीं रैंक) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। सीएमएस महानगर कैम्पस के छात्र प्रियम्वद यादव (157वीं रैंक) भी इस वर्ष आईएएस में चयनित हुए हैं। इस प्रकार अभी तक की जानकारी के अनुसार इस वर्ष सीएमएस के दो छात्रों ने आईएएस बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
Tags
UP