प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम 3 अगस्त से 07 अक्टूबर तक


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि जनपद के सम्बन्धित विकास खण्ड के प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि खण्ड विकास कार्यालय सदर में 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार खण्ड विकास कार्यालय खतौली मेें 19 अगस्त को प्रातः 11 बजे, खण्ड विकास कार्यालय शाहपुर में 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे, खण्ड विकास कार्यालय बुढाना मेें 02 सितम्बर को प्रातः 11 बजे, खण्ड विकास कार्यालय जानसठ में 09 सितम्बर को प्रातः 11 बजे, खण्ड विकास कार्यालय पुरकाजी में 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे, खण्ड विकास कार्यालय मोरना में 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे, खण्ड विकास कार्यालय चरथावल में 30 सितम्बर को प्रातः 11 बजे तथा खण्ड विकास कार्यालय बघरा में 07 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे प्रवासी श्रमिकोे एवं कामगारों के कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी कैरियर कांउसिलिंग तथा हेल्पडेस्क के प्रभारी होगे। उन्होने बताया कि कैरियर कांउसिलिंग में विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देने हेतु समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा प्रवासी श्रमिकों को अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगें साथ ही उनका पंजीकरण भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी प्रवासी श्रमिकों के सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए खण्ड विकास कार्यालय पर आमंत्रित कर उनकी कैरियर काउंसिलिंग करेंगे। प्रवासी श्रमिकों का डाटा सेवायोजन पोर्टल से आईजीआरएस की आई0डी0 और पासवर्ड के स्थान पर स्माॅल(पहते) डालकर प्राप्त कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध डाटा को विभिन्न विभाग डाउनलोड कर इन श्रमिकों को अपने विभाग में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं में रोजगार उपलब्ध करायेगे। तथा नियमानुसार उनका पंजीकरण भी करेंगे तथा रोजगार प्राप्त प्रवासी/निवासी श्रमिकों का सेवामित्र एप पर अंकन भी कर ले। कैरियर काउंसिलिंग के समय जिला रेाजगार सहायता अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर स्थापित कराकर श्रमिकों की सूचनाओं का पोर्टल पर सत्यापन करेंगे। उन्होने बताया कि खण्ड विकास कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले कैम्प के दौरान व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित ‘आभा ऐप’ को ऐन्ड्रायड फोन धारक श्रमिकों को डाउनलोड कराया जायेगा। तथा इस ऐप पर उपलब्ध वीडियो भी इन श्रमिकांे को प्रदर्शित किये जायेगे। यह कार्य प्रधानाचार्य, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा कराया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर विकास भवन में स्थापित होने वाली हेल्पडेस्क जिला सेवायोजन कार्यालय में एवं ख्ण्ड स्तर पर विकास खण्ड कार्यालय में स्थापित की गयी है। ऐसे श्रमिक जो किन्ही कारणों से हेल्पडैस्क पर आने मे असमर्थ है। वे सम्बन्धित विभागीय दूरभाष के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जनपद स्तर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा ऋण परामर्शदाता की तैनाती की जायेगी। जिसके द्वारा ऋण प्राप्त करने के इच्छुक प्रवासी श्रमिक रोजगार एवं स्वतः रोजगार हेतु ऋण योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post