पीपीएफ का लक्ष्य पूरा करने को सभी का सहयोग लेने का आहवान किया


शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। बरेली परिमण्ड़ल के पोस्टमास्टर जनरल ने पीपीएफ के खाते खोलने का लक्ष्य दिया है। डाक अधीक्षक ने इस लक्ष्य को उत्सव (त्योहार) की तरह पूरा करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि अब एक्शन का समय है इसलिए फुलपू्रफ रणनीति बनाकर कार्य करें।
डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने बैठक में अधीनस्थों से सभी कर्मचारियों सहित डाकघर में आने वाले राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं का भी सहयोग लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यूनियन को भी साथ लेकर अधिक से अधिक खाते खोले जायें। उन्होंने सभी उपडाकपालों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन आने वाले शाखा डाकपालों को भी पीपीएफ के फार्म उपलब्ध कराकर पांच खाते प्रत्येक शाखा डाकघर का लक्ष्य निर्धारित किया है।



मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में डाक अधीक्षक ने कहा कि सभी टीम लीडर अपने क्षेत्र के सभी शाखा डाकपाल, उप डाकपाल, पोस्टमैन, जीडीएस पोस्टमैन, से वार्ता करें और उन्हें पीपीएफ के खाते खुलवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सभी शाखा डाकपाल और उप डाकपाल, जीडीएस पोस्टमैन आदि से टेलीफोन पर वार्ता करके उन्हें निर्देशित कर दें कि उनके किए गए कार्य की निगरानी की जा रही है, इसलिए वे सभी पूरी तरह से सक्रिय होकर अपनी क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन करें। डाक अधीक्षक ने सभी से मास्क, सेनिटाईजर व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए लक्ष्य से अधिक खाते खुलवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब एक टीम की तरह कार्य करेंगे और कार्य करते समय कोई अड़चन आने पर अपने से सम्बन्धित एसडीआई, एएसपी, मण्ड़लीय कार्यालय या सीधे मुझसे मोबाइल नम्बर 9818556197 पर सम्पर्क कर सकते हैं। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इस बार भी हम पहले की तरह ही रिकाॅर्ड कायम करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post