पत्रकारो की सुरक्षा के लिए मीडिया सैन्टर के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश भर में पत्रकारो पर हो रहे हमलों व अभी हाल ही में बलिया के पत्रकार रतन सिंह व गाजियाबाद में भी एक पत्रकार की हत्या के विरोध में आज मीडिया सैन्टर के बैनर तले पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष अनिल राॅयल के नेतृत्व मेें जिलाधिकारी से मिला तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उन्हे सौंपा।


इस ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि प्रदेश में पत्रकारो पर लगातार हो रहे हमलो व गत दिनो पत्रकार की निर्मम हत्या से प्रदेश ही नही देश भर के पत्रकारो मे रोष व्याप्त है। मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा के प्रति बेहद चिन्तित है। बलिया में हाल ही में एक पत्रकार को गोली का शिकार बनाया गया है  जबकि इससे पहले गाजियाबाद में सरेआम कुछ हत्यारों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों से पत्रकारों पर असुरक्षा के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे हालातो में पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के प्रति जो बर्ताव किया जाता है वह भी निश्चित ही चिंता को बढ़ाता है। मीडिया सैन्टर मुजफ्फरनगर ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।


ज्ञापन में मांग की गई  कि पत्रकारों पर हो रहे हमलो व हत्या जैसे संगीन मामलो मे दोषियों पर अविलम्ब कडी कार्यवाही अमल में लाई जाये तथा बदमाशो की गोली का शिकार बने मृतक पत्रकारों के परिजनो को 50 लाख रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को तुरन्त सरकारी नौकरी दी जाये व पत्रकारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये ताकि मीडियाकर्मी अपने काम को निर्भीक होकर अंजाम दे सके। इसके अलावा चैथी मांग में कहा गया कि पत्रकारो पर आये दिन दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों पर अंकुश लगाया जाये तथा यदि किसी पत्रकार के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है तो इस सम्बंध में संस्था के पदाधिकारियो को अवगत कराया जाये तथा इसकी निष्पक्ष जांच किसी राजपत्रित अधिकारी कम से कम क्षेत्राधिकारी से कराकर ही कार्यवाही की जाये।


इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल राॅयल के अलावा महासचिव बिनेश पंवार, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव, कोषाध्यक्ष अनुज मुदगल, मौ. दिलशाद गनी, खुशी कुरैशी, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवेश मलिक, अमरीश चैधरी, शाहनवाज अंसारी, राधेश्याम वर्मा,अभिषेक बेनीवाल, आरिफ शीश महली, योगेश त्यागी, संदीप बंसल, डा. आरके सिंह, डा. प्रवीन कुमार, नरेश विश्वकर्मा, विनीत कुमार शमा, तबरेज खान, तंजीम आमिर, संजय धीमान, नफीस राव, प्रवेश गौतम, नसीम सैफी, औसाफ अहमद, सरताज, कुलदीप त्यागी, विजय मुण्डे, अवनीश कुमार, भूपेन्द्र कुमार, संदीप रंजन, राव अहसान आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post