शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जयंती के अवसर पर 28 अगस्त दिन शुक्रवार को गुर्जर सदभावना सभा के तत्वावधान में स्थानीय अम्बर पैलेस में जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन होगा, जिसमें गुर्जर समाज के ऐेसे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक व अन्य परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
गुर्जर सदभावना सभा के नगर अध्यक्ष सचिन खारी ने अपील की है कि गुर्जर समाज के ऐसे सभी मेधावी छात्र-छात्राएं अपने सम्बन्धित 23 अगस्त तक गुर्जर सदभावना सभा के पदाधिकारियों को अवश्य ही उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि ऐसे मेधावियों की सूची गुर्जर सदभावना सभा के नगर उपाध्यक्ष मोहित नागर, महासचिव पायलेट राणा, सचिव शशि छोकर, कोषाध्यक्ष सोनू प्रधान, सह कोषाध्यक्ष सचिन पटेल व अमित चैधरी को उपलब्ध करायी जा सकती है।
Tags
Muzaffarnagar