शि.वा.ब्यूरो, मेवात। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को पत्र लिखकर कालेज में प्रथम वर्ष में सीटों में वृध्दि का निवेदन किया है ।
दिव्या ने लिखा कि जब छत्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है तो फिर उन्हें आगे पढ़ने के लिए कालेज में प्रवेश भी दिया जाए। दिव्या ने बताया कि उसे इस वर्ष के बजट पूर्व तैयारी बैठक में जब सुझाव देने के लिए सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जयपुर बुलाया गया था, तब उसने यह बिंदु रखा भी था कि बालिकाओं व बालको को परेशान न होना पड़े इस हेतु सीटों में पर्याप्त वृध्दि की जाए और उसे आशा है सीटों में वृध्दि अवश्य होगी ।
Tags
miscellaneous