अब 31 अगस्त 2020 तक मिलेगा प्रति कार्ड निःशुल्क राशन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 के पत्र के द्वारा माह अगस्त, 2020 के द्वितीय वितरण चक्र जो दिनांक 21.08.2020 से 30.08.2020 तक निर्धारित है, के अन्तर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना का खाद्यान्न लाभार्थियों में वितरित किया जा रहा है, के क्रम में माह अगस्त, 2020 के द्वितीय वितरण चक्र जो दिनांक 30.08.2020 तक निर्धारित है, को एक दिवस अर्थात दिनांक 31.08.2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वह अपने-अपने अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी एवं आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत प्रचलित राशन कार्डो में दर्ज यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) एवं 01 किग्रा0 चना प्रति कार्ड निःशुल्क उचित दर विक्रेताओं से ई-पाॅस मशीन के माध्यम से दिनांक 31.08.2020 तक सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post