आयरलैंड के दो विश्वविद्यालयों में सीएमएस की शिव्यांशी शुक्ला का चयन 


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा शिव्यांशी शुक्ला को उच्चशिक्षा हेतु आयरलैंड के कार्क इन्स्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलाॅजी एवं यूनिवर्सिटी कालेज डबलिन द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post