शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आइडियल किड्स स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के परिवेश में सुसज्जित होकर भाग लिया। सभी बच्चे इतने सुंदर लग रहे थे कि मानो उनमें कृष्ण और राधा का ही रूप आ गया हो। 3 वर्ष तक के ग्रुप ए में प्रथम स्थान,अवयान गोयल ने,द्वितीय स्थान विग्नेश एवं वंश ने, तृतीय स्थान काव्या एवं उत्तमरूप बेदी ने प्राप्त किया। 3 से 6 वर्ष तक के ग्रुप बी मे प्रथम स्थान अद्विक अरोड़ा एवं मायरा चौहान ने, द्वितीय स्थान केशव एवं ओजस्वी शर्मा ने, तृतीय स्थान दिव्या सिंघल,अश्विका जैन एवं वशं जैन ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका प्रधानाचार्य डीएवी कॉलेज शशि शर्मा ने निभाई।
इस अवसर पर नन्हे मुन्नो की माताओं ने भी मटकी एवं बांसुरी सजाकर जन्माष्टमी पर अपनी-अपनी खुशी का इजहार किया। निदेशक पी के जैन ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये नन्हे मुन्ने बच्चे ही कल का भारत है। आइडियल किड्स स्कूल में इन सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारत की पारम्परिक संस्कृति से अवगत कराना भी स्कूल का मुख्य ध्येय है।