शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से चल रही जंग के बीच मानसून ने दस्तक दे दी ही। जिसको देखते हुए बुधवार को जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जेई, एईएस आदि संचारी रोगों के रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की शुरूआत की गई, जिसका शुभारंभ विधायक उमेश मलिक ने किया। इस दौरान सीएमओ प्रवीण चोपड़ा, सीडीओ आलोक यादव, और जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि बारिश के साथ मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है। इसकी रोकथाम के लिए शासन ने अभियान संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई चलेगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत व्यापक शिक्षा, जागरुकता, सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन का कार्य शामिल है। साथ ही प्रशिक्षित कर्मी दिमागी बुखार, कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। अनलॉक-2 की व्यवस्था लागू करते हुए सभी कार्यक्रम संचालित किए जाएं। बुधवार से शुरू होने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतरविभागीय जैसे नगर पालिका, आगंबाडी, आशा-एएनएम फॉगिगं टीम आदि के साथ समन्वय करके चलाया जाएगा।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘हम कोरोना से भी लड़ेंगे और हर तरह के संचारी रोग से भी प्रभावी तरीके से निपटेंगे।’’ सभी लोग अपने क्षेत्र के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पूर्ण टीकाकरण कराए। शारीरिक स्वच्छता एवं साफ-सफाई का विशेश ख्याल रखे। और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले।
Tags
Muzaffarnagar