वार्ड 33 से जिला पंचायत सदस्य पद पर बालिस्टर मोतला के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। क्षेत्र के विकास व भ्रष्टाचार का विरोध स्तम्भ बने निकटवर्ती गांव टिटौड़ा के प्रधानपुत्र बालिस्टर मोतला के आसन्न त्रिस्तरीय चुनाव में वार्ड संख्या 33 से जिला पंचायत सदस्य पद चुनाव लड़ने की चर्चा तेज होती जा रही है। बालिस्टर मोतला के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के युवाओं में जोश की लहर दौड़ गयी हैं।
बता दें कि निकटवर्ती गांव टिटौड़ा के प्रधानपुत्र बालिस्टर मोतला अपने विकास कार्यों के कारण क्षेत्र में विकास पुरूष के रूप में चर्चाओं में हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलन्द करने के लिए भी वे क्षेत्र में पहचाने जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कोविड़ 19 के दौरान अच्छा कार्य करने पर पुलिस अफसर को सम्मानित करने के कारण भी उनकी काफी सराहना हो चुकी है।
जानकारों की मानें तो बालिस्टर मोतला के वार्ड 33 से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के लोगों में विशेष रूप से युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी है और युवाओं का जोश उमड़ने लगा है। क्षेत्र के युवा रविन्द्र के अनुसार यदि बालिस्टर मोतला वार्ड 33 से जिला पंचायत चुनाव में उतरते हैं तो उनकी जीत पक्की है। रविन्द्र के अनुसार बालिस्टर मोतला के जिला पंचायत सदस्य चुने जाने से क्षेत्र का विकास निश्चित है।


Post a Comment

Previous Post Next Post