उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने विभिन प्रकार के पोधे रौपे

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वृक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी, जिसमें सिविल लाइन थाना, माउंट लिटेरा, जी स्कूल, न्यू होरीजन स्कूल व वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।

इस अवसर पर सीओ सिटी हरीश भदोरिया, थाना प्रभारी,सिविल लाइन डीके त्यागी, वरिष्ट समाजसेवी व उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी की संरक्षक बीना शर्मा, इनरवील क्लब (इरा) की अध्यक्ष नीलिमा शर्मा, इनरवील क्लब (इरा) की सचिव उषा गर्ग, इनरवील क्लब (इरा) की कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता, भावना सिंह, कुमुद गर्ग, उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी के संस्थापक निधिशराज गर्ग, उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष क़ोमलकान्त गोइल, उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी के सचिव सूर्य प्रताप राणा व मोहित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Comments