शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। गुप्त नवरात्र के पावन पर्व पर श्रीसत्य बालाजी सरकार के समस्त भक्तों के समस्त संकट निवारणार्थ अर्ध सतचंडी महायज्ञ के अवसर पर कन्या पूजन कर भोग लगवाते हुए प्रेमजी महाराज सेवक श्रीसत्य बालाजी सरकार ने सर्वजन कल्याण के लिए प्रार्थना की।
श्री बालाजी सत्यधाम पीठाधिश्वर प्रेमजी महाराज ने बताया कि सर्वजन कल्याण के लिए अर्ध सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था। यज्ञ के विधिवत पूर्ण होने पर कन्याओं के पैर पूजन करके उन्हें भोजन कराया गया। इस अवसर पर कोरोना वायरस से सभी की रक्षा करने की प्रार्थना भी की गयी। बता दें कि यहां धर्मनगर चैकड़ी में श्री बालाजी सत्यधाम पीठ का निर्माण कार्य तेजी पर है और क्षेत्रवासी ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु इस नेक काम में दान दे रहे हैं।
Tags
UP