डॉ. शंभू पंवार, नई दिल्ली। राष्ट्रीय चाइल्ड एवं विमेन डेवलपमेंट काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंन देव ने समाज सेविका एवं शिक्षाविद रश्मि शर्मा (नई दिल्ली ) को काउंसिल के संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है।
रश्मि शर्मा किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल है तथा निर्धन बच्चों को शिक्षा, नारी उत्थान और पर्यावरण आदि सामाजिक कार्य में अपनी महत्व भूमिका अदा कर रही है। इनके समाजिक कार्यों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय चाइल्ड एवं वूमेन डेवपलमेंट काउंसिल ने इनको संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति की है । कोरोना काल मे भी बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को ऑन लाइन कोरोना के बचाव के तरीके बात कर जागृत करने व बच्चों को ऑन लाइन शिक्षा देने का महत्वपूर्ण कार्य करने पर इनको अनेक संस्थाओ ने कोरोना योध्या सम्मान से भी नवाजा है।
विश्व संवाद परिषद व विवेकानंद वर्ल्ड पीस फाउंडेशन की इंटरनेशनल गुडविल एंबेसडर रश्मि शर्मा को शिक्षा व सामाजिक सरोकारों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पूर्व में इंडियन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा यशोदा माई 2019 राष्ट्रीय अवार्ड, नारी गौरव सम्मान, ईसीआई द्वारा वेस्ट प्रिंसिपल आवार्ड, आईटीएद्वारा द्रोणा एजुकेटर अवार्ड, जी एन एन गौरव अवॉर्ड, सहित अनेक राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। श्रीमती शर्मा की नियुक्ति करें डॉ.सरिता शुक्ला लखनऊ, पूनम गोयल. वंदना दिल्ली, अनूप गोयल पंचकूला, अंजू शर्मा पिलखुआ, मानसी शर्मा सहित अनेक सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं व गणमान्यजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
Tags
miscellaneous