शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के अंतर्गत 'महाकाव्य और पौराणिक कथाएं: एक समृद्ध विरासत' विषय पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा. संध्या रानी ने की। वेबिनार के मुख्य वक्ता पूर्व ग्रीक चेयर अध्यक्ष, जे.एन.यू., नई दिल्ली से प्रो. यू.पी. अरोरा रहे। मद्रास विकास अध्ययन संस्थान से मानव विज्ञानी प्रो. अनन्त कुमार गिरि, आईसीएचआर से सदस्य सचिव प्रो. के. रत्नम्, जे.एन.यू., नई दिल्ली के भाषा अध्ययन संस्थान से डा. ए.के. सिंह और मुम्बई से डा. संतोष कॉल काक महत्वपूर्ण वक्ताओं के रुप में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भारत की समृद्ध विरासत और महाकाव्य तथा पौराणिक कथाओं के संदर्भ में विद्वानों ने अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये।
वेबिनार जूम एप के माध्यम से आयोजित किया गया और देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी यू ट्यूब एप के माध्यम से इसमें सम्मिलित हुए।
मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वदना से हुआ। तत्पश्चात वेबिनार के आयोजन सचिव डा दिनेश चन्द ने स्वागत् भाषण और कन्वीनर डा. अनीता गोस्वामी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन 'एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब' की नोडल अधिकारी डॉ. अनीता गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में डा. लता कुमार, डा. गीता चौधरी, डा. राकेश कुमार, डा. भारती शर्मा, डा. कुमकुम ने कार्यक्रम के संचालन में सहभागिता की। तकनीकी सहयोगी के रुप में डा. वैभव शर्मा एवं डा. विकास कुमार ने विशेष भूमिका का निर्वहन किया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।