सीएमएस में ऑनलाइन नियमित पढ़ाई प्रारम्भ, शत-प्रतिशत छात्रों ने दर्ज करायी अपनी उपस्थिति


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल में नये शैक्षणिक सत्र का आगाज होने के साथ ही नियमित तौर पर टाइमटेबल के अनुसार छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह से प्रारम्भ हो गई। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर छात्रों व अभिभावकों में बेहद उत्साह है और विद्यालय के सभी कैम्पसों के 56000 छात्र शत-प्रतिशत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। नये शैक्षणिक सत्र में टाइम-टेबल के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे सभी छात्रों को विभिन्न विषयों की ऑनलाइन कक्षाओं के समय, अवधि व पाठ्यक्रम की पहले से ही जानकारी हो और वे महत्वपूर्ण विषयों को सीखने व समझने से न चूकें, साथ ही अपने असाइनमेन्ट को समय पर पूरा कर सकें। छात्रों व अभिभावकों की सुविधा हेतु ऑनलाइन कक्षाओं की विस्तृत जानकारी, किताबों की सूची, सिलेबस एवं टाइमटेबल आदि की सभी जानकारियाँ सी.एम.एस. की www.cmseducation.org पर उपलब्ध हैं।


                सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्य प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेसिंग केे माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को छात्रों के लिए रूचिपूर्ण बनाने, लेसन प्लान तैयार करने एवं छात्रों को ई-लर्निंग हेतु प्रेरित करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर प्रबन्धन कर रही हैं। इसके साथ ही, वे विषय विशेष में कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दे रही हैं, और प्रतिदिन के आधार पर छात्रों की प्रगति की समीक्षा कर रही हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post