शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने एक दिन पूर्व ग्राम चकजाता, सरिया, अहरौरा में प्रकाश कोल के 3 बच्चे पत्थर की खदान में भरे पानी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई थी। उसी समय रमाशंकर सिंह पटेल ने शोक प्रकट कर कहा था कि मे लखनऊ से आते ही उक्त परिवार की मदद करूंगा। इसी परिपेक्ष में आज उस परिवार के घर पहुंच कर बच्चे की माता को 3 लाख रुपए का चेक प्रदान किया और कहा कि अभी और मदद की जाएगी। साथ में उपजिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष अहरौरामहेंद्र अग्रहरि, किसान नेता प्रहलाद सिंह, सिद्धनाथ सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतवंत भारती व अहरौरा के थानाध्यक्ष राजेश चौबे उपस्थित रहे।
Tags
UP