शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा आंशी दुबे ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता लेक्स असिस्टो एवं नेशनल एसोसिएशन फाॅर लीगल एड एण्ड डेवलपमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित हुई। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया, तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की इस मेधावी छात्रा ने अपने कलात्मक कौशल, रचनात्मक विचारों एवं सृजनात्मक प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अपने पोस्टर के माध्यम से आंशी ने पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण एवं प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण दोहन का बखूबी संदेश दिया, साथ ही साथ अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की कलात्मक प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
Tags
UP