राज शर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
सिनेमा की नई पीढ़ी,नई सोच,नई तकनीक के सहारे प्रसिद्ध गायक मिक्का सिंह की कंपनी के बैनर तले एम्स एण्ड एम्बिशन मीडिया के सहयोग से बनी फिल्म"अंटू की अम्मा"का पोस्टर विधिवत रूप से जारी होने के अवसर पर इस फिल्म के सभी कलाकारों, सहयोगियों और इस फिल्म की शूटिंग से संबंधित ऐतिहासिक पांगणा गांव, करसोग और शिमला में खुशी का माहौल है।इस फिल्म का निर्देशन जहाँ अनेक फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति सूद ने किया है वहीं पटकथा, सक्रीनप्ले, डायलाग भी प्रीति सूद ने ही लिखे हैं। इस फिल्म के अभिनेता हिमाचल प्रदेश के स्टार गायक और चुनाव विभाग के अंबेस्डर विक्की चौहान, प्रीति सूद, सौरभ अग्निहोत्री, बाल कलाकार अरिहंत सोबटा, संजय सूद हैं। इस फिल्म के एडिटर पंजाबी फिल्मों और अनेक धारावाहिकों के निदेशक राहुल सिंह और सुनील यादव, फोटोग्राफी निदेशक राजगोगना, डी आई कलरिस्ट वैभव वामन, बैकग्राउंड स्कोर गुरचरण सिंह, मेकअप बिट्टू, कास्टयूम राधा सूद है। इस फिल्म में स्थानीय लोगों को भी सहयोग करने का सौभाग्य मिला है। "अंटू की अम्मा" फिल्म के इस पोस्टर को लोगों ने बहुत पसंद किया है।
अंटू की अम्मा फिल्म की पटकथा गौधन की सुरक्षा और बालक के गाय के प्रति प्रेम पर आधारित है। पूरी फिल्म की शूटिंग ऐतिहासिक नगरी पांगणा के खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण में ही हुई है। फिल्म में सुकेत अधिष्ठातात्री राज-राजेश्वरी महामाया पांगणा का छः मंजिला देवीकोट,बाग गांव,प्राथमिक पाठशाला पांगणा, पुलिस चौकी पांगणा, बाजार की पुरानी शैली की दुकानों, चौकीनुमा पारंपरिक घरों के दृश्य दर्शकों के आकर्षण के केन्द्र होंगे। सुकेत संस्कृति साहित्य एवं जन कल्याण मंच पांगणा के अध्यक्ष डाक्टर हिमेन्द्र बाली 'हिम',करसोग उप-मंडल के समाजसेवी नरेन्द्र शर्मा, डाक्टर जगदीश शर्मा, व्यापार मंडल पांगणा के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, पंचायत प्रधान शांता शर्मा, पंचायत समिति सदस्य तारा गौतम, सुकेत होम स्टे के प्रबंधक डिंपल चौहान, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता के डी चौहान, युवा प्रेरक पुनीत गुप्ता, अध्यापक भोलाराम गौतम, अध्यापक देवी सिंह, सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की मास्टर प्रशिक्षिक लीना शर्मा, सोमकृष्ण गौतम, प्रथम श्रेणी ठेकेदार सुरेश शर्मा, युवा वैज्ञानिक विपुल शर्मा सहित अंटू के सहपाठियो,फिल्म से जुड़ी महिलाओं तथा समस्त पांगणा-करसोग वासियों ने 'अंटू की अम्मा'फिल्म का पोस्टर जारी करने के लिए प्रीति सूद को बधाई दी है तथा सुकेत अधिष्ठातात्री राज-राजेश्वर महामाया पांगणा तथा करसोग के सभी देवी-देवताओं से इस फिल्म की सफलता की कामना की है।
महाराष्ट्र में मानव तस्करी का पर्दाफाश करने के लिए प्रीति सूद को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों दिव्य हिमाचल नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
संस्कृति संरक्षक, आनी (कुल्लू) हिमाचल प्रदेश