भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन की बैठक आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा पचेंडा रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रभात जौहरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान यूनियन के जिला महासचिव योगेंद्र शर्मा द्वारा जानकारी दी गयी कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के नये विंगों का गठन किया गया है, जिसमें ई रिक्शा एंड आटो रिक्शा, टैम्पू विंग, भवन व सन्ननिर्माण, भट्टा मजदूर यूनियन विंग व रेहडा पटरी विंग बनायी गयी है। इनके जिलाध्यक्ष क्रमशः राहुल रानिया, विजय कुमार, प्रविंद्र सिंह व अली कुमार को बनाया गया है। यूनियन के द्वारा किये गये कार्यो को मजदूरों तथा आम जन तक पहुंचाने के लिए दिव्या झाम्ब को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।


योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में लाकडाउन के दौरान भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन ने मुजफ्फरनगर में कंट्रोल रूम बनाकर प्रशासन के सहयोग से समस्त भारत में प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भिजवाया तथा जरूरतमंद लोगो को कच्चा व पक्का राशन वितरित कराया। उन्होंने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य मजदूरों एवं कामगारों के हितों की रक्षा करना एवं उनका उत्पीडन रोकना है और उन्हे समाज में बराबरी का हक दिलाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलाना है।



इस दौरान नीलम चौधरी, संजय कुमार, अम्बरीश कुमार, सूजर बघेल, नम्रता जौहरी, अमित चौधरी, दिव्या झाम्ब, मनोज कुमार, जितेंद्र नोटियाल, सुधीर कुमार एडवोकेट, अनिल कुमार, सचिन कुमार, हाजरा कस्सार, राजबाला, सविता, सुरभि, गौरव शर्मा, सुशील कुमार, अमित करानिया, अंकुर, हेमन्त शर्मा आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post