बायो डीजल पेट्रोल पंप पर आग लगने से 3 युवक झुलसे


अमजद रजा, ककरौली। जनपद की जानसठ तहसील के भोपा थानाक्षेत्र स्थित गांव रूड़कली के बायो डीजल पम्प में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें तीन लोग बुरी झुलस गये। घायलों को पहले गंगदासपुर के बर्न स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए भेज दिया गया। अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नही चल पाया है, लेकिन जानकारों की मानें तो ये दुर्घटना पेट्रोल पंप के कमरे में रखे ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने से हुई है, जबकि एक अन्य का कहना है कि तेल लेते समय एक ग्राहक ने जलती हुई बीड़ी फेक दी, जिस कारण ये दुर्घटना हुई है।




बता दें कि रूड़कली में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के ब्लाॅक अध्यक्ष शाहआलम ने बायो डीजल पम्प लगा रखा है। आज बायो डीजल पम्प पर अचानक आग भड़क उठी, जिसमें तीन युवक अयाज, साजिद और फुरकान बुरी तरह झुलसकर घायल हो गये। घायलों को तुरन्त गंगदासपुर में एक बर्न स्पेशलिस्ट को दिखाया गया, जहां से घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया। उक्त के सम्बन्ध में उक्त के सम्बन्ध में जानकारों ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि बायोडीजल पम्प में उत्तरांचल से डीजल लाकर बेचा जाता था। उन्होंने बताया कि इस बायोडीजल पम्प पर मिलावटी तेल बेचे जाने की शिकायत की गयी थी, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नियमों के अनुसार बायो डीजल पम्प के एनओसी आदि उनके स्तर से नहीं दी जाती है, जिस कारण ऐसे बायो डीजल पम्प पर  जिला पूर्ति विभाग का कोई नियंत्रण नहीं रहता है। रूड़कली चैकी इंचार्ज योगेन्द्र पवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों के बारे में पुख्ता रूप से कुछ कहा जा सकेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post