अज्ञात कार की टक्कर से पति-पत्नी सहित तीन घायल


अमजद रजा, ककरौली। क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी खुशनसीब अपनी पत्नी व माता के साथ बाईक पर जानसठ जा रहा था। जब वे कम्हेड़ा नहर के पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रही अज्ञात कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अज्ञात कार का बंपर भी टूट कर वहीं गिर गया, जिसमें खुशनसीब व उसकी पत्नी और उसकी माता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए, लेकिन तब तक अज्ञात कार चालक कार समेत फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और डायल 112 पुलिस को सूचना दी।




पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मदद से घायलों को तुरंत भोपा चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर आ गई है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post