शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत बाला त्यागी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओम गिरि, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार आदि अतिथियों ने परिसर में अर्जुन, आंवला, मौलश्री व अशोक आदि औषधीय पौधे लगाए।
टाइम फॉर नेचर थीम पर कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सतीश गोयल ,अजय गोयल, आशीष संगल, संजीव बंसल , शिवराज सिंह, नगर पंचायत स्टाफ व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ाना के स्टाफ ने भी वृक्षारोपण किया गया।
Tags
Muzaffarnagar