विरेन्द्र सिंह रावत को मिला बेस्ट फुटबॉल कोच 2020 नैशनल अवार्ड


शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। नैशनल फुटबाल कोच, क्लास वन रेफरी, देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच  विरेन्द्र सिंह रावत को जी टाउन सोसाइटी नैशनल पत्रिका की चीफ एडिटर निशी स्टीफन के द्वारा आयोजित अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2020 पूरे भारत से फुटबाल के क्षेत्र मे उचित काम करने के लिए बेस्ट फुटबॉल कोच 2020 नैशनल अवार्ड से नवाजा है। विरेन्द्र सिंह रावत 93 दिनों से कोरोना काल में 15 मार्च से लगातार निशुल्क कोचिंग और ज्ञानवर्धक जानकारी देकर लाखो लोगों को जागरूक कर रहे है।

विरेन्द्र सिंह रावत ने ये अवार्ड भारत के खिलाड़ी, कोच, रेफरी, पुलिस कर्मचारी, डाक्टर नर्स, सफाई कर्मचारी, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक और समस्त 130 करोड़ जनता को समर्पित किया है और कहा कि सभी एक योद्धा की तरह इस कोरोना वाईरस से लड़ रहे है, जिसका परिणाम भी बेहतर निकल रहा है कि भारत वर्ष मे सभी ने अपनी ईमयूनिटी ( रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बेह्तरीन तरीके से बढ़ाया है। इससे पूर्व विरेन्द्र सिंह रावत को 5 अंतराष्ट्रीय, 21 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड प्राप्त हो चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post