सीएमएस में आर्ट एण्ड क्राफ्ट की ऑनलाइन वर्कशाप आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दो-दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट वर्कशाप का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन आराधना सरीन ने किया। इस कार्यशाला के अन्तर्गत प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों को ‘शैडो पेन्टिंग’ पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों ने बिना पेन्सिल ड्राइंग के ऑयल पेस्टल रंगों का उपयोग करके स्टेप बाई स्टेप शैडो पेंटिंग बनाना सीखा। साथ ही साथ इस मनोरंजक व रचनात्मक एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाया। इसी प्रकार जूनियर कक्षाओं के छात्रों हेतु आयोजित कार्यशाला में छात्रों को बिना ड्राइंग बनाये हुए फूलों के गुलदस्ते को कलर करना सिखाया गया।


                सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्य वीरा हजेला ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में बच्चे काफी समय से अपनी कक्षाओं से दूर हैं, ऐसे में सीएमएस का प्रयास है कि विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन कार्यशालाओं द्वारा छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे नन्हें-मुन्हें बच्चें मनोरंजक तरीके से नई-नई चीजें सीख सकें, साथ ही उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास भी सतत होता रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post