शि.वा.ब्यूरो, हिसार। सहकारी मण्ड़ी समिति के अधिकारी के साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद से टिकटाॅक गर्ल भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मुस्किले बढ़ गयी हैं। मण्ड़ी समिति के कर्मचारियों के आंदोलन के बाद उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी अफसर के साथ मारपीट करने सहित कई ऐसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें सोनाली को तीन साल तक की सजा हो सकती है।
बता दें कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट द्वारा अनाज मंडी के कर्मचारी को बीते शुक्रवार दोपहर पहले सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था, उसके बाद अपनी सैंडिल उतारकर भी कई बार मारा था। इन दोनों घटनाओं के वीडियो वायरल हो गए थे। वायरल वीडियो के आधार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में नियुक्त महिला सब इंस्पेक्टर अलका ने ट्वीट किया था कि यह जो भी महिला है, कानून से ऊपर नहीं है। अगर पुरुष ने गलती की भी थी तो कानून है, सजा देने के लिए। आप जज साहब नहीं हो, मुकदमा तो तुम जैसी औरत पर होना चाहिए, जिसने सरेआम ऐसा कांड किया। उन्होंने आगे कहा कि अगर मौके पर मैं होती तो तुमको तुम्हारी औकात जरूर दिखा देती। स्त्री होने का फायदा लेना भूल जाती तुम।
मण्ड़ी कर्मचारी को चप्पलों से पीटने वाली टिकटाॅक गर्ल भाजपा नेता सोनाली के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, हो सकती है तीन साल की सजा