जिलाधिकारी सख्त: चिन्हित स्पाॅट प्वाईन्ट पर साईन बोर्ड व स्ट्रिप या आवश्यक निर्देश न होने या मानक में कमी सडक में गढढे के कारण कोई सडक दुर्घटना होती है तो एनएचएआई के अधिकारियेां पर कार्यवाही की जायेगी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में चिन्हित ब्लैक स्पॉट /दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर समीक्षा करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि यदि चिन्हित स्पाॅट प्वाईन्ट पर साईन बोर्ड व स्ट्रिप या आवश्यक निर्देश न होने के कारण कोई सडक दुर्घटना होती है तो एनएचएआई के अधिकारियेां के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने निर्देश दिये कि ब्लैक स्पाट्स को शीघ्र ठीक कराया जाये। ऐसे स्थलो पर सडक सुरक्षा से सम्बन्धित चिन्होें का बोर्ड, रंबलिंग, स्ट्रिप, रिफलेक्टिग कलर मे लगवाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिये कि जहां-जहां पर एन0एच0 58 पर घनी आबादी है वहां टी प्वाईन्ट पर भी साईट बोर्ड लगाये जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराने एवं अनिवार्य/नियामक चेतावनी एवं सूचनात्मक सडक संकेत के बोर्ड, स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक सिग्नल्स आदि लगाये जाये। एनएच द्वारा तत्काल जहां जहां पर सडक में गढढे है वहां पर ठीक कराये जाये।



बैठक में एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एआरटीओ विनीत मिश्रा, शिक्षा विभाग, एमडीए एवं अन्य सभी सदस्य, सम्बन्धित विभागो के अधिकारी, व एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post