शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम रामपुर, तहसील खतौली में श्रमिकों द्वारा किये जा रहे नाला सफाई/खुदाई, तालाब की सफाई एवं जीर्णोद्वार कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि नाला खुदाई एवं सफाई कार्य स्थल पर 15 श्रमिक कार्य कर रहे थे एवं तालाब खुदाई एवं जीर्णोद्वार का कार्य 25 श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ग्राम रामपुर में तालाब के किनारे वृक्षारोपण भी किया गया। मनरेगा के अन्तर्गत इस समय में मांग के आधार पर भी नये जाॅबकार्ड बनाकर कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम रामपुर, तहसील खतौली में काली नदी पर मेढबंदी कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने आज ग्राम रतनपुरी में वृक्षारोपण के लिए वन विभाग द्वारा कराए गए मृदा कार्य का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने आज अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत गिरफ्तार किये जाने वाले बंदियों के लिए अस्थाई जेल बनाने हेतु राजकीय इण्टर काॅलेज, निकट कवाल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर डीएफओ सूरज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम खतौली इन्द्राकान्त द्विवेदी, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।