शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज शहरी क्षेत्र में एक दिवसीय दंगा रिहर्सल का आयोजन कर अधीनस्थों के साथ जहां शहर के शिव चौक, मीनाक्षी चौक, फकरशाह चौक, ईद गाह चौक, अहलियाबाई चौक, भगत सिंह रोड आदि का पैदल मार्च किया और अधिनस्थों को सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दोनों आलाधिकारियों ने मीनाक्षी चौक पर मीटिंग लेकर बिफ्रिंग भी की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, एसडीएम जानसठ कुलदीप सिंह मीणा, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाहा, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह, नगर कोतवाल अनिल कपरवान, नई मंडी थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, थाना सिविल लाईन प्रभारी डीके त्यागी, एलआईयू स्टाफ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।