शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आदेश जारी करते हुए जनपद में प्रत्येक रविवार को पूर्ण बंद लाॅकडाउन (कर्फ्यू ) घोषित किया गया था। जिसमें सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने, होटल, माॅल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि बंद किए जाने के आदेश किये गए थे। माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा मंगलवार, शुक्रवार को पूरा दिन एवं अन्य दिनों की भांति रविवार को भी बाजार खोले जाने की लगातार मांग की जा रही है।
कोविड-19 के केस कम होने तथा जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में मंगलवार, शुक्रवार को अपराहन 1ः00 बजे से बाजार बंद करने संबंधी आदेश एवं रविवार को लाॅक डाउन(कर्फ्यू) संबंधी आदेश वापस लिये जाते हैं । बाजार की साप्ताहिक बंदी के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्णय लेकर अवगत कराएंगे।
Tags
Muzaffarnagar