सेवानिवृत परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया ने साक्षात्कार का ऑडियो शेयर किया


शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। प्रायोगिकी दिवस के अवसर पर राजस्थान परमाणु बिजलीघ्र रावतभाटा के सेवानिवृत परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया ने ऑनलाइन तकनीक से ई-मेल एवं व्हाट्सएप पर परमाणु बिजली घर से संबंधित अपने साक्षात्कार का ऑडियो प्रतियोगिता परीक्षार्थियों के साथ शेयर किया है, ताकि परमाणु तकनीकी क्षेत्र में कैरियर हेतु परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके लिए उपयोगी हो सकें।


दिलीप भाटिया का यह साक्षात्कार आमाशवाणी कोटा से प्रसारित हुआ था। उक्त साक्षात्कार का ऑडियो इच्छुक विद्यार्थी 9461591498 पर सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है औैर परमाणु बिजलीघर की तकनीक के बारेे में सारगर्भित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दिलीप के अनुसार परमाणु बिजलीघर तकनीकी पूर्णतया सुरक्षित है एवं सर्वश्रेेष्ठ विकल्प भी है। उन्होंने बताया कि 1998 में आज ही के दिन पोेखरन में परमाणु परीक्षण भी हुआ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post