सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने नेतृत्व में सपा, बसपा व रालोद नेताओं ने एसएसपी से की देवबन्द घटना की निष्पक्ष जांच की मांग


शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने आज बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी ओर रालोद के नेताओं के साथ एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु से पुलिस लाईन पहुँचकर मुलाक़ात की तथा देवबन्द में पुलिस की महिलाओं के साथ ज़्यादती की घटना पर रोष जताया। इस अवसर पर ज़िला पंचायत प्रतिनिधि माजिद अली, सपा विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर, बसपा कोऑरडीनेटर नरेश गौतम, पूर्व मंत्री सरफ़राज़ खान, बलियाखेड़ि ब्लॉक प्रमुख इमरान मलिक, बसपा ज़िलाध्यक्ष योगेश कुमार, नवीन खटाना, देवबन्द नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जमाल अंसारी, मोनिस रज़ा, अजब सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष आज़म शाह, रिहान खान, बाबर एडवोकेट व सय्यद हस्सान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post