मण्ड़लायुक्त संजय कुमार ने सडक दुर्घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।आयुक्त सहारनपुर मण्डल संजय कुमार ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर को जोडने वाले राजमार्ग पर कल देर रात हुई हृदय विदारक सडक दुर्घटना के घटना स्थल का आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कल देर रात हुई इस दृर्घटना में 06 व्यक्तियों की मृत्यू हुई तथा 04 घायल हुए है। घायलों केा मेरठ भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। आयुक्त ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया गया है। लोगो के बयान भी लिये जायेगे। उन्होने कहा कि तथ्यों से शासन को अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, अपर आयुक्त सहारनपुर, सीडीओ आलोक यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post