शि.वा.ब्यूरो, खतौली। दिन निकलते ही पुलिस की बदमाशों से उस समय भिड़न्त हो गयी, जब पुलिस टीम अलकनंदा गंगनहर के पुल पर रूटीन चैकिंग कर रही थी। इस मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर, रुड़की, बरेली का वांछित 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल होकर पुलिस की हत्थे चढ़ गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज प्रातः करीब 10 बजे पुलिस टीम अलकनंदा गंगनहर के पुल पर रूटीन चैकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाईकिल पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवक रूकने के बजाये पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की, जिसमें एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उक्त बदमाश को पुलिस ने मुसद्दी की बगिया के पास दबोच लिया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा।
सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अभियुक्त पर जनपद मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, बरेली आदि जगह पर क्राईम ब्रान्च का अधिकारी बनकर लूट करने के अभियोग पंजीकृत है। दबोचे गये अपराधी का नाम सलीम सैफी उर्फ दीवाना उर्फ गंजा पुत्र कुतुबुद्दीन नि0 जाकिर कालोनी हाल निवासी हुमायु नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ है। उसके पास से 1 तमंचा मय 3 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 1 बिना नम्बर की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह थाना खतौली का 25 हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त है। उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी आदि की संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन अभियोग दर्ज हैं। इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर’ अपराधी भी है। इसने ही नये साल पर होली चैक पर मोबाइल विक्रेता हनी, मनी के घर अधिकारी बनकर लूट भी की थी। ईनामी बदमाश को दबोचने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से नवाजा गया है।