बसन्त कन्या इण्टर काॅलेज रामराज में विदाई समारोह आयोजित, रोशनी के सिर सजा मिस फेयरवेल का ताज  (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-29, 14 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, रामराज। बसन्त कन्या इण्टर काॅलेज में कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा 12वीं कक्षा की छात्राओं के सम्मान में फेयरवेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बसन्त कन्या इण्टर काॅलेज के प्रबन्धक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार कर्मजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर कक्षा 12 की सभी छात्राओं को तिलक कर उनका कार्यक्रम में उनका स्वागत गया। कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रधानाचार्य चित्रा गोयल द्वारा सभी छात्राओं को अपना आर्शीवाद प्रदान करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मिस फेयरवेल का चुनाव भी हुआ, जिसमें कु0 रोशनी भट्ट को मिस फेयरवेल चुना गया। काॅलेज की प्रधानाचार्य चित्रा गोयल के कर कमलों द्वारा कु0 रोशनी भट्ट को मिस फेयरवेल का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काॅलेज प्रबन्धक सरदार कर्मजीत सिंह ने कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो वह तीन परिवारों का शिक्षित बनाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस काॅलेज की छात्रायें एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।
कार्यक्रम का समापन एक विदाई गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति कुमकुम माहेश्वरी, श्रीमति पंकज चैधरी, शशिबाला, अन्जू रानी तथा समस्त शिक्षिका वर्ग एवं काॅलेज का समस्त कर्मचारियों का योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post