वृद्धावस्था, किसान, निराश्रित महिला व दिव्यांगजन पेंशन पोस्टमैन के माध्यम से घर पर ही उपलब्ध होगी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने जन सामान्य को सूचित किया है कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संचालित वृद्धावस्था/किसान पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत आच्छादित होने वाले लाभार्थियों के खातों में धनराशि का अन्तरण लाभार्थियों के सीधे खातों में अग्रिम दो माह का सम्बन्धित विभागों द्वारा किया जा चुका है।


जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि में चूंकि सभी लाभार्थियों के द्वारा बैंकों में जाकर धनराशि आहरित कर पाना व्यवहारिक रूप से सम्भव नही हो पा रहा है। अतः अपेक्षित है कि पोस्ट आफिस से Aeps “Aadhar enabled Payment System  के माध्यम से डाकिया द्वारा न्यूनतम रूपया 100.00 (एक सौ मात्र) से लेकर अधिकतम रूपया 10000.00 (दस हजार मात्र) की धनराशि का आहरण हेल्पलाइन/काॅल सेन्टर नं0 155299 पर काॅल करने पर पोस्टमैन के माध्यम से यह सुविधा घर पर उपलब्ध कराई जायेगी। यह सुविधा सभी बैकों के खाता धारकों को उपलब्ध होगी, लेकिन उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। अतः सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संचालित वृद्धावस्था/किसान पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत आच्छादित होने वाले लाभार्थी उपरोक्त प्रक्रिया का लाभ उठाना सुनिश्चित करें।


Comments