विवादों को निपटाने के एक्सपर्ट नगरआयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निपटाया एक और विवाद


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। विवाद का निपटारा कराने में एक्सपर्ट नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एक बार फिर से सूझबूझ का परिचय देते हुए नगर निगम के जेसीबी चालक की पिटाई से गहराया विवाद सुलझाकर अपनी क्षमता का लोहा मनवा लिया है।
नगर निगम के जेसीबी चालक की पिटाई से क्षुब्ध होने पर सभी ड्राइवर इकट्ठा होकर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे थे। उनकी मांग थी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाये, लेकिन नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने समय से ही मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मामला खत्म करवा दिया। उनके समझाने का ऐसा असर हुआ कि वे अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करके काम पर लौट आये। 
बता दें कि सौम्य व मृदुल स्वभाव के आईएएस अफसर लखनऊ नगर निगम में नगरआयुक्त के पद पर तैनात है। उन्हें अभी हाल ही में प्रमोशन मिला था। जानकारों की मानें तो श्री त्रिपाठी अपने सेवाकाल में जिस जगह भी तैनात रहे हैं, वहां उन्हें विवाद को निपटाने का एक्सपर्ट माना जाता रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post