शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। गुर्जर समाज की संस्थाओं की ओर से रामपाल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार एवं अभिषेक चौधरी ने जिलाधिकारी कुमारी जे सेल्वा को रु. एक लाख के सहयोग हेतु चेक भेंट किया। गुर्जर समाज की संस्थाओं के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह ने बताया कि गुर्जर समाज की भावनाओं एवं इच्छा के अनुरूप हमारी संस्थाओं- गुर्जर छात्रावास, गुर्जर धर्मशाला एवं गुर्जर सदभावना सभा ने राष्ट्र में फैले कोरोना को नियंत्रित करने हेतु रु. एक लाख का एक लघु सहयोग किया है।
Tags
Muzaffarnagar