कोरोना भगाने के लिए हनुमत जयंती पर की पूजा.अर्चना


शि.वा.ब्यूरो, शुक्रताल। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव कोरोना को हराने के लिए मनाया गया। हनुमतधाम में सोषल डिसटेन्सिंग का ध्यान रखते हुए हनुमत जयंती पर कोरोना को हराने के लिए हनुमान जी से इस प्रकार की प्रार्थना की गई, जिस प्रकार लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए की गई थी। 
रमन शर्मा ने बताया किकोरोना की बीमारी रावण रूपी राक्षस से भी खतरनाक हैं, जो पूरे विश्व को रावण रूपी चाईना के कारण बीमार कर रही है। धर्मपरायण लोगो ने हनुमत जयंती पर पूरे देश में व्यक्तिगत रूप से प्रार्थना, हवन, यज्ञ, पूजा . पाठ किये। हनुमत जन्मोत्सव पर स्वामी केशवानन्द सरस्वती ने सभी धर्म गुरूओ से देश के कल्याण में एकजुटता से काम करने का संदेश दिया। 



बता दें कि सभी धर्म गुरूओ ने एक मत से देश को कोरोना से बचाने की मुहिम चला रखी हैं। हनुमतधाम में कोरोना पर जीत के लिए विचार-विमर्श में स्वामी केशवानन्द के साथ सत्यप्रकाष रेशू, सुशील अग्रवाल, इंडिया टीवी के विजय सहित पत्रकार रोहताश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहें। 


Comments