शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना के चलते लाॅकडाउन के बीच केंद्रीय ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत केंद्र सरकार में 33 आईएएस अफसरों के तबादले किये गये हैं, जिनमें सचिव स्तर के 10 अफसरों को नई तैनाती दी गयी है।
जारी तबादला सूची के अनुसार पीके त्रिपाठी को स्टील मंत्रालय में सचिव, यूपी की लीना नंदन को उपभोक्ता मामलों की सचिव, तरुण कपूर को पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव, तरुण बजाज को वित्त मंत्रालय में सचिव, अनीता करवाल को स्कूली शिक्षा के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गया है। इसके साथ ही अरविंद शर्मा, नीतेंद्र चंद्रा, ज्योति अरोड़ा, बी आनंद, नीलकमल दरबारी, बीबी स्वान, अपूर्वा चंद्रा, राजीव बंसल, अली रजा, पीके श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, इंद्रवीर पांडेय, रविकांत, आनंद कुमार, संजीव रंजन, पवन अग्रवाल, रवि मित्तल, सतवीर बेदी, नागेंद्र सिन्हा, सुधांशु पांडेय, राजेश भूषण, आरपी गुप्ता, इंदु शेखर, आरएम मिश्रा, राजेश वर्मा और आरके चतुर्वेदी को नई तैनाती मिली है।
Tags
National