कस्बे  में थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कस्बे में देर शाम शबे बरात के मद्देनजर रखते हुए चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह व कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ चरथावल कस्बे में फ्लैग मार्च निकालते हुए अलाउसमेन्ट के जरिए लोगो से बाहर न निकलने की अपील की। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी कस्बेवासी शबे बरात सहित अपने सभी धार्मिक प्रोग्राम अपने घर पर रहकर मनाए कोई भी घरों से बाहर न निकले, अगर कोई लोकडाउन का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह,कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी, राहुल त्यागी, रघुराज, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।


Comments