शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि राजकीय एवं निजि चिकित्सालयों द्वारा कोरोना महामारी के बचाव, रोकथाम, निदान एवं उपचार हेतु क्वारेन्टाइन फैसिलिटी सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है साथ ही सामान्य एवं आपातकालीन चिकित्सीय सुविधाएं भी चिकित्सालयों द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सालयों में विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। जिसके लिए जनपद स्तर पर इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल (आईपीसी) प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराने हेतु समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल के सम्बन्ध में गठित समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक कर रही थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिति में डा0 लोकेश चन्द गुप्ता अध्यक्ष, डा0 आभा आत्रे सदस्य, डा0 इफ्तकार अली सदस्य, सर्वेश कुमार, डा0 रविन्द्र जैन अध्यक्ष आईएमए सदस्य, डा0 अजीत गुप्ता, डब्लू एचओ सदस्य तथा तरन्नुम सिद्वीकी यूनिसेफ को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिति द्वारा सरकारी एवं निजि अस्पतालों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चत कराया जायेगा तथा चिकित्सालयों द्वारा अपनी ईकाई हेतु इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल के नोडल अधिकारी नामित करते हुए उनके नाम एवं टेलीफोन नम्बर कमेटी को उपलब्ध कराये जायेगे।
उन्होने कहा कि कमेटी के द्वारा समस्त चिकित्सा इकाईयों के नोडल अधिकारियों इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल का प्रशिक्षण दिया जायेगा और मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेगे। मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने अस्पताल के समस्त चिकित्सा कर्मियों को इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कमेटी के द्वारा जनपदीय क्वालिटी एश्योरेन्स कन्सलटेन्ट की सहायता से चिकित्सालयों में प्रोटोकाॅल के अनुपालन की स्थिति का आकलन एवं गैप एनालिसिस की जायेगी जिस हेतु निर्धारित चेकलिस्ट का प्रयोग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदवासी आरोग्य सेतु एप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करेे।
बैठक में डा0 लोकेश गुप्ता ने बताया कि इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल के सम्बन्ध में कल 10 चिकित्सालायों के चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित गठित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
जिलास्तरीय इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल समिति का गठन, कल दी जायेगी 10 चिकित्सालयों के चिकित्सकों को इन्फैक्शन प्रिवेशन एवं कंट्रोल प्रोटोकाॅल की ट्रेनिंग